नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए हुई नीलामी में बिकने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का इस लीग में खेलना मुश्किल दिख रहा है। तांबे को 2 बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा। हालांकि वह टी10 लीग का हिस्सा रहे थे और इसी के चलते उनका आईपीएल के अगले सीजन में खेलना संदिग्ध है।
48 साल के तांबे ने पिछले साल अबु धाबी और शारजाह में टी10 लीग में हिस्सा लिया था। तांबे ने उस टूर्नमेंट में हैट-ट्रिक भी ली थी। नियमों के मुताबिक, भारत का कोई भी कांट्रेक्ट वाला प्लेयर दुनिया की किसी भी टी10 या टी20 लीग का हिस्सा नहीं बन सकता है।
पढ़ें,
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी पुष्टि की है कि बोर्ड इस मामले को देख रहा है। तांबे ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है।
बीसीसीआई नियमों के अनुसार, भारत का कोई भी कॉन्ट्रैक्टेड क्रिकेटर वनडे, तीन दिवसीय या चार दिवसीय मैचों में हिस्सा ले सकता है, लेकिन इसके लिए भी उन्हें राज्य संघों या बीसीसीआई की अनुमति लेना जरूरी है।
Source: Sports