सलमान खान के लिए अक्षय कुमार के दिल में है 'सॉफ्ट कॉर्नर'

सलमान खान और अक्षय कुमार अगले साल ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ते दिखेंगे। हर साल ईद पर सलमान की ही मूवी रिलीज होती है और इस वजह से दूसरे मेकर्स मूवी को रिलीज करने से बचते हैं, लेकिन अक्षय ने साफ कर दिया था कि 2020 में उनकी मूवी भी ईद पर ही रिलीज होगी। हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि दोनों स्टार्स के बीच कड़वाहट आ गई है। बल्कि अक्षय का तो कहना है कि सलमान उनके लिए काफी खास हैं।

अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि क्या ‘मुझसे शादी करोगी 2’ बनेगी? और फैन्स उसे इंजॉय करेंगे? इस पर जवाब देते हुए अक्षय ने कहा, ‘हां क्यों नहीं? अगर ऐसा होता है तो मुझे फिल्म को करने में खुशी होगी। मुझसे शादी करोगी 2 अच्छा आइडिया है, साजिद नाडियावाला को यह बनाना चाहिए। हम दोनों को ही इसमें काम करने में मजा आएगा।’ ऐक्टर ने आगे कहा, ‘सलमान खान को मैंने हमेशा पसंद किया है, उनके लिए मेरे मन में सॉफ्ट कॉर्नर है।’

‘दबंग 3’ के बारे में सवाल पूछे जाने पर अक्षय ने कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म देखी नहीं है, लेकिन वह इसे जरूर देखेंगे।

बता दें कि, 2020 में ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टिड भाई’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ रिलीज होगी।

Source: Entertainment