सलमान खान ने 'दंबग 3' के को-स्टार किच्चा सुदीप को दिया बेहद खास गिफ्ट

सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। वह लोगों को महंगे तोहफे देने के लिए भी कई बार सुर्खियों में आते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ‘दंबग 3’ के को-स्टार किच्चा सुदीप को जो गिफ्ट दिया है वह कुछ ज्यादा ही खास है। इतना खास कि सलमान ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह कभी उससे जुदा होंगे।

दरअसल, किच्चा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक शानदार लेदर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। इस जैकेट की बैक पर सलमान के डॉग की पेंटिंग बनी नजर आ रही है, जिसे सलमान प्यार से हग करते दिख रहे हैं।

फोटो के साथ सलमान के और अपने इमोशन्स जाहिर करते हुए किच्चा ने लिखा, ‘मुझे यह जैकेट पहनाते हुए सलमान खान सर ने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं कभी इस जैकेट से अलग होऊंगा।’

किच्चा ने आगे बताया, ‘उन्होंने अपने फेवरिट पेट्स की पेंटिंग को जैकेट पर याद के रूप में बनवाया हुआ था। मुझे इस बात का अहसास है कि ऐसी चीज जिससे आपका बहुत ज्यादा जुड़ाव हो उससे अलग होने का मतलब क्या होता है। इस प्यार के लिए आपका शुक्रिया सर।’

बता दें कि, सलमान के पास दो नियपोलिटन मास्टिफ़ ब्रीड के डॉग्स थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है। सलमान ने इसे लेकर इमोशनल पोस्ट भी लिखा था।

Source: Entertainment