फेड कप टीम में 4 साल बाद लौटीं सानिया मिर्जा

नई दिल्लीयुगल स्टार भारत की दिग्गज चार साल बाद फेड कप टीम में लौटीं जिसमें देश की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना भी शामिल हैं। सानिया ने आखिरी बार 2016 में फेड कप खेला था। वह मां बनने के बाद अक्टूबर 2017 से टेनिस से दूर हैं।

रिया भाटिया, ऋतुजा भोसले और करमन कौर थांडी भी टीम में शामिल हैं। पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल टीम के कप्तान होंगे जबकि पूर्व फेड कप खिलाड़ी अंकिता भांबरी को कोच नियुक्त किया गया है। सौजन्या बाविसेट्टी रिजर्व खिलाड़ी हैं।

पढ़ें,

33 साल की सानिया होबर्ट इंटरनैशनल से यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी। राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित सानिया मिर्जा छह ग्रैंड स्लैम युगल खिताब जीत चुकी हैं जिनमें तीन मिश्रित युगल शामिल हैं। वह दुनिया की नंबर एक युगल खिलाड़ी भी रही हैं।

Source: Sports