रेकॉर्ड के करीब सलमान खान, 5 दिन में 'दबंग 3' ने कमाए इतने करोड़

20 दिसंबर को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ की रेस बॉक्स ऑफिस पर जारी है। सीएए और एनआरसी पर जारी विरोध प्रदर्शन के चलते फिल्म के कलेक्शन में 60 पर्सेंट तक की गिरावट देखी गई। पहले हफ्ते में इसे बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष भी करना पड़ा। लेकिन तमाम मुश्किलों को पार करते हुए सलमान स्टारर यह फिल्म आगे बढ़ रही है और 100 करोड़ के मार्क तक पहुंचने वाली है।

बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, मंगलवार को ‘दबंग 3’ ने 9.25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 91.50 करोड़ हो गई है। पहले दिन ‘दबंग 3’ ने 22.50 करोड़ की कमाई की और पूरे हफ्ते इसकी कमाई में इजाफा होता गया। वीकेंड पर यानी शनिवार को ‘दबंग 3’ ने 22 करोड़ तो रविवार को 28.50 करोड़ कमाए। वहीं सोमवार को कलेक्शन में कमी देखी गई। उस दिन इसकी कमाई 9.25 करोड़ पर ही सिमट गई।

जहां नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध से देश के कई हिस्सों में ‘दबंग 3’ के कलेक्शन पर असर पड़ा है, वहीं इसका ओवरऑल कलेक्शन ठीकठाक ही रहा है। ‘दबंग 3’ को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के जरिए महेश मांजरेकर की बेटी सई ने डेब्यू किया। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और साउथ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप भी नजर आए।

Source: Entertainment