बहन अर्पिता की वजह से सलमान खान ने कैंसल की बर्थडे पार्टी?

सलमान खान का 27 दिसंबर को बर्थडे है और हर साल इस मौके पर वह एक ग्रैंड पार्टी रखते हैं, जिसमें बॉलिवुड के तमाम सिलेब्रिटीज व उनके करीबी शामिल होते हैं। लेकिन लगता है कि इस बार सलमान का ऐसा कोई प्लान नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने इस साल अपनी बर्थडे पार्टी कैंसल करने का मन बनाया है। इसके पीछे वजह है उनकी बहन अर्पिता। दरअसल अर्पिता प्रेगनेंट हैं और कुछ ही दिनों में उनकी डिलिवरी होने वाली है। ऐसे वक्त में सलमान अर्पिता की देखरेख के लिए उनके पास रहना चाहते हैं।

वहीं मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी खबर भी आई थी कि अर्पिता सलमान के बर्थडे पर सी-सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म देंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अर्पिता चाहती थीं कि उनके बच्चे का बर्थडे भी उसी दिन मनाया जाए जिस दिन उनके भाई सलमान का मनाया जाता है। रिपोर्ट में आगे कहा गया था कि इस बार सलमान की बर्थडे पार्टी उनके पनवेल फार्महाउस के बजाय सोहेल खान के घर बांद्रा में होगी।

वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि सलमान प्रभुदेवा की फिल्म ‘राधे: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ की शूटिंग कर रहे हैं और इस वजह से वह शहर छोड़कर नहीं जाना चाहते। खैर, अब वाकई सलमान अपनी पार्टी कैंसल करेंगे या नहीं, यह जल्द ही पता चल जाएगा। फिलहाल तो वह अपनी हालिया रिलीज ‘दबंग 3’ की सक्सेस में बिजी हैं। यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह सलमान की 15वीं फिल्म होगी।

Source: Entertainment