शाहरुख खान स्टारर भंसाली की फिल्म में काम करने को लेकर यह बोले सलमान खान

कुछ दिन पहले ऐसी खबर आई थी, जिसमें ऐक्टर और प्रड्यूसर निखिल द्विवेदी ने कहा था कि वह इस साल बनने वाली संजय लीला भंसाली की एक फिल्म के लिए सलमान खान और शाहरुख खान को लगभग एक-साथ ले आए थे। लेकिन बात नहीं बनी और सलमान व शाहरुख को एक ही फिल्म में देखने का सपना अधूरा ही रह गया। बाद में जब निखिल से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि अब किसी फिल्म में सलमान और शाहरुख एक-साथ आ पाएंगे यह मुश्किल ही लगता है।

हालांकि जब सलमान से संजय लीला भंसाली और शाहरुख के साथ उनकी फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने निखिल को चिढ़ाते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि निखिल द्विवेदी और संजय लीला भंसाली एक फिल्म साथ लेकर आ रहे हैं, जिसे संजय डायरेक्ट करेंगे और निखिल उसमें ऐक्टिंग करेंगे।’

वैसे आपको बता दें कि सलमान भंसाली के साथ फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में काम करने वाले थे, लेकिन दोनों के बीच कुछ मतभेद हो गए। इसके बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। अब भंसाली जहां आलिया के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में बिजी हैं, तो वहीं हाल ही में सलमान की ‘दबंग 3’ रिलीज हुई है। इसके बाद वह प्रभुदेवा की फिल्म ‘राधे: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ में नजर आएंगे।

वहीं निखिल द्विवेदी ने मुंबई मिरर से बातचीत में कन्फर्म किया था कि सलमान और शाहरुख वाकई भंसाली की एक फिल्म में साथ काम करने वाले थे। उन्होंने कहा था, ‘यह लगभग तय हो चुका था। शाहरुख और सलमान दोनों एक साथ फिल्म करने को राजी हो गए थे और एक्साइटेड भी थे। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि भंसाली स्किप्ट के दूसरे पार्ट से खुश नहीं थे और उस पर काम करने के लिए अतिरिक्त समय चाहते थे।’

भंसाली और सलमान ने करीब 20 साल पहले एक साथ काम किया था और फैन्स दोनों की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को लेकर उत्सुक थे। पर बात नहीं बन पाई।

Source: Entertainment