पोर्ट हार्डीब्रिटिश कोलंबिया में तट के निकट मंगलवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने बताया कि भूकंप रात आठ बजकर 36 मिनट पर आया और इसका केन्द्र पोर्ट हार्डी के पश्चिम में 182 किमी की दूरी पर तथा 10 किमी की गहराई पर था। अलास्का में राष्ट्रीय सुनामी केंद्र ने बताया कि सुनामी की आशंका नहीं है। सोमवार को ब्रिटिश कोलंबिया में 4.8 से 6.0 तीव्रता के भूकंप के पांच झटके आए थे।
Source: International