व्यापारी लेन-देन संबंधी पहचान साथ रखें: सुब्रत साहू

रायपुर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  सुब्रत साहू ने आचार संहिता के दौरान उड़नदस्ता द्वारा की जाने वाली जांच से व्यापारियों को परेशान न होने का आग्रह किया है। उन्होंने व्यापारियों को किसी भी लेन-देन संबंधी परेशानी से बचने के लिए पहचान पत्र साथ लेकर चलने की सलाह दी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद व्यापारी संघ प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए श्री साहू ने बैंक में डिपाजिट एवं आहरण हेतु लाने अथवा ले जाने के दौरान पहचान पत्र अवश्य साथ रखने का आग्रह किया। इसके अंतगर्त डिपाजिट स्लीप या आहरण स्लीप मांगे जाने पर उड़नदस्ते को प्रस्तुत किया जा सकता है।