रायपुर ,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने भाजपा प्रवक्ता ओर नेताओ के द्वारा दिये गए बयान पर पलटवार कर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे को आईना दिखाने की हमे कोई ज़रूरत नहीं है, यह तो जग जाहिर है की भाजपा शुचिता के नाम पर किस तरह की गन्दी राजनीती करती है और विकास के नाम पर कितनी विनाशकारी विस्फोटक मानसिकता का ज़हर इनके दिल और दिमाग में भरा हुआ है. 14 साल से छत्तीसगढ़ में लूट खसोट कर अपनी तिजोरिया भरने वाली भाजपा अपने कृत्यों पर पर्दा डालने में माहिर है. उसे जोगी का डर हे इसलिए झुंझलाहट में राजनितिक घटियापन पर उतर आई है. यह भाजपा का चारित्रिक गिरावट का ही एक नमूना है की बसपा और जनता कांग्रेस की संयुक्त रैली को विफल बनाने के लिए साम दाम दंड भेद की निति अपनाकर रैली को विफल बनाने हेतु हर तरीके के प्रयाश किये जा रहे है,भाजपा सरासर राजनैतिक गुंडागर्दी पर उतर आई है, लाठी बल, धन बल और छल बल इनके अस्त्र है लेकिन भाजपा यह अच्छी तरह समाज ले की अब वह पूरी तरह वेनकाब हो चुकी है और छत्तीसगढ़ की जनता इन लुटेरों से मुक्ति पाने बेताब है, जोगी जी और मायावती जी की बिलासपुर रैली की तैयारियों से ही जिस भाजपा के होश उड़ गए है उसे रैली देख केर यह भी पता चल जायेगा की अमित शाह और नरेंद्र मोदी की सभाओ में जुटाई जानी वाली प्रायोजित भीड़ और जोगी जी और बहन जी के स्नेह की डोर में बंध कर उमड़ने वाले जन समुद्र में क्या फर्क होता है..