दो दोस्त अचानक मिल जाएं तो उनका पहला रिऐक्शन कुछ खास ही होता है। कुछ ऐसा ही और अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार लेग स्पिनर के साथ हुआ। राशिद यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का लुत्फ लेने आए थे। इस दौरान जब वॉर्नर ने उन्हें देखा तो उन्होंने राशिद खान की अपने बैट से प्यार से पिटाई ही कर दी।
राशिद खान इन दिनो बिग बैश लीग में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं। राशिद जब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए मैदान एंट्री कर रहे थे तब फैन्स ने उन्हें ऑटोग्राफ के लिए घेर लिया।
राशिद ऑस्ट्रेलियन टीम के पविलियन स्टैंड से एंट्री कर रहे थे और इस दौरान वॉर्नर दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के साथ मैदान से पविलियन की ओर बात करते हुए आ रहे थे। वॉर्नर की नजर राशिद पर पड़ी तो वह अपने साथी बल्लेबाजों से बातचीत छोड़ सीधे राशिद की ओर चल दिए।
राशिद इस दौरान यहां अपने फैन्स को ऑटोग्राफ देने में बिजी थे तो वह वॉर्नर को नहीं देख पाए और वॉर्नर ने अपनी मुलाकात अपने बल्ले से राशिद की पिटाई (प्यार भरी) करते हुए शुरू की। सोशल मीडिया पर यह विडियो खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें राशिद खान और डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं।
Source: Sports