दरअसल, मीरा ने टीवी स्क्रीन की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की जिसमें फिल्म आर राजकुमार का गाना ‘साड़ी के फॉल सा’ चल रहा है और शाहिद व सोनाक्षी थिरकते नजर आ रहे हैं।
फोटो पर मीरा ने जो कैप्शन दिया, उसने सोनाक्षी को भी रिप्लाई करने पर मजबूर कर दिया। मीरा ने लिखा, ‘इसे म्यूट करके देखना मजेदार है!’ इस पर सोनाक्षी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘रिमोट ढूंढो!!!!’ इसके बाद उन्होंने हंसी वाला इमोजी भी बनाया।
फिल्म की बात करें तो ‘आर राजकुमार’ का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया था। इसके फेमस गाने ‘साड़ी के फॉल सा’ में शाहिद-सोनाक्षी के डांस मूव्स ने सभी का ध्यान खींचा था।
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा की हालिया रिलीज फिल्म ‘दबंग 3’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं, ‘कबीर सिंह’ जैसी बड़ी हिट देने के बाद अब शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म यानी ‘जर्सी’ के रीमेक की तैयारियों में बिजी हैं।
Source: Entertainment