रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी आदरणीय गोपाल राय जी ने प्रदेश स्तरीय सेक्टर सम्मेलन की योजना बताई है जिसमे सभी प्रत्यशियों को अपने क्षेत्र के 25 सेक्टरों में सम्मेलन आयोजित करने के लिए कहा गया हैं।आपको बता दे कि रायपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी उत्तम जायसवाल ने बताया कि हमने पिछले तीन महीने में लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर छोटी छोटी सभा आयोजित की इस दौरान लगभग 10000 घरों में विधानसभा क्षेत्र में पहुँच चुके हैं।अब पार्टी द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार सेक्टर सम्मेलन आयोजित हो रही हैं जिसमे सरोना से इसकी शुरुआत की गई उत्तम ने कहा कि सरोना की जनता डंपिंग यार्ड को लेकर कई आंदोलन किये लेकिन आज तक मौजूदा विधायक राजेश मूणत ने इस ओर ध्यान दिया और न ही कोंग्रेस के महापौर ने लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपने शपथ पत्र में इसे प्रमुखता से लिया हैं और अपने शपथ पत्र में इसका उल्लेख किया हैं आम आदमी पार्टी इस समस्या से सरोना की जनता को जल्द निजाद दिलवाएंगे।
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कैम्पेन मैनेजर कमल किशोर कोठारी,मुकेश देवांगन हरविंदर सिंग मंजीत सिंग सन्नी ,मुस्किन अंसारी गजानंद लहरे,नीरज चन्द्राकर आदि शामिल हुए।