भाजपा चुनाव अभियान में जुटे विभिन्न समितियों की बैठक संपन्न

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में दिनभर चुनाव अभियान में जुटे विभिन्न समितियों की बैठक ली। मीडिया समिति की बैठक में उन्होंने वर्तमान चुनाव में आ रही चुनौतियों का सफलता पूर्वक सामना करते हुए प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सुझाव दिये। गुजरात कर्नाटक व उत्तराखंड जैसे राज्यों का सफलता पूर्वक चुनाव संचालन कर चुके डॉ. अनिल जैन ने अपने अनुभव साझा करते हुए समिति के सदस्यों को प्रभावी तरीके से जुटने के लिए प्रेरित किया। पार्टी कार्यालय में दिन भर चले बैठकों के दौर में मीडिया के अलावा विधिक सेल, स्वागत सत्कार, आवास व्यवस्था समितियों की बैठक सम्पन्न हुई।