रायपुर, राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार राजभवन में एक दिवसीय गरबा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल तथा गुजराती समाज के प्रतिनिधियों ने मां अंबे की पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात् पारंपरिक वेशभूषा में गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें राजधानी के गुजराती समाज के सदस्य और राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी के परिवार सहित शामिल हुए।