रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पड़ोसी राज्य ओडिशा के जिला मुख्यालय नुआपाड़ा में एक भीषण सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के 10 तीर्थयात्रियो के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। ये सभी मृतक महासमुन्द जिले के सांकरा (जोंक नदी) इलाके के निवासी थे। मुख्यमंत्री ने उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईष्वर से प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि ये सभी यात्री नुआपाड़ा जिले के कोमना मे एक मंदिर के दर्शन के लिये गये थे। बीती रात उनके वाहन की एक ट्रक से टक्कर के फलस्वरूप यह दुर्घटना हुई।