बिरसिंहपुर पाली – (तपस गुप्ता)शारदीय नवरात्र पर्व में नगर पालिका क्षेत्र के 15 वार्डो में स्थापित माँ दुर्गा उत्सव के आयोजन समितियों का सम्मान कल 20 अक्टूबर को पाली नगर के प्रकाश चौक में किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी पुरुष्कार वितरण आयोजन समिति के संयोजक पत्रकार प्रदीप त्रिपाठी दीपू ने बताया कि इस आयोजन में दशहरा चल समारोह में शामिल दुर्गोत्सव समितियों को शांति सुरक्षा व्यवस्था,धार्मिक आयोजन,पंडाल व्यवस्था,आदि के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन प्रकाश चौक में शाम 4 बजे से 6 बजे तक गरिमामय माहौल में सम्पन्न किया जाएगा। आयोजन समिति संयोजक प्रदीप त्रिपाठी दीपू ने नगर के सम्मानित सभी दुर्गोत्सव समिति पदाधिकारियों, समाजसेवियों,व्यापारी बन्धुओ सहित प्रबुद्ध नागरिकों से इस आयोजन में शामिल होकर उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है।