भूपेश के कृत्यों एवं बिगड़े बोल से कांग्रेस गर्त में जा रही है:संजय श्रीवास्तव

रायपुर ,रामदयाल उईके की तरह बीजेपी से समझौता तो नही वाले भूपेश के बयान पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि :भाजपा निरंतर शुचिता और विकास की राजनीति करती है। इन्हीं निरंतरता के चलते चौथी बार हम सरकार बनाने जा रहे हैं,परन्तु कांग्रेस पार्टी व इनके कार्यकर्ताओं का ये दुर्भाग्य ही है कि उन्हें उल-जुलूल हरकत करने वाले और अनर्गल बयानबाजी वाले नेतृत्व के लिए काम करना पड़ रहा है। भूपेश के कृत्यों एवं बिगड़े बोल से कांग्रेस गर्त में जा रही है।भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस में रहते घुटन महसूस कर रहे थे। जिस पार्टी में कथित कार्यकारी अध्यक्ष को यन्त्रणा दी जा रही हो, उसके कार्यकर्ताओं की हालत समझी जा सकती है. भूपेश अपने पदाधिकारियों को संशय की दृष्टि से देखते हैं। हर घटना-दुर्घटना एवं गतिविधियों के पीछे भाजपा का हाथ होना बताने वाले भूपेश को राज्य के विकास में भाजपा दिखाई नहीं देती यदि यह दिखाई देने लगे तो रोज़ भद्द पिटती गतिविधियों से कांग्रेस को हो रहे नुकसान पर रोक लग जायेगी । रही बात छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी के चुनाव न लड़ने की घोषणा की तो यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है इससे भाजपा की सेहत में कोई फर्क नही पड़ता।श्रीवास्तव ने आगे कहा कि भाजपा के विकास के विजयी रथ को रोक पाने में असफल होने से आशांकित भूपेश शब्द जाल के सहारे हमेशा मीडिया में बने रहने की कोशिश करते हैं । भूपेश अपने करतूतों की वजह से जल्द ही राजनीति के बियावान में चले जायेंगे।