डब्ल्यूआरएस का प्रसिद्ध 101 फीट रावण का पुतला ट्रायल के दौरान जला

रायपुर । शहर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में प्रसिद्ध 101 फीट ऊंचा रावण का पुतला गुरुवार देर रात ट्रायल के दौरान जलकर खाक हो गया। देर रात हुए धमाके से आस-पास के लोग सहम गए। लोगों की भीड़ दशहरा मैदान में पहुंची। सूचना पर दमकल की गाडिय़ां और पुलिस की टीम भी पहुंची थी लेकिन रावण के पुतले को नहीं बचाया जा सका। हालांकि समीप ही खड़े 85-85 फीट के कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला सुरक्षित है। घटना के बाद रावण का दूसरा पुतला बनाने का काम तत्काल शुरू किया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी ग्रामीण सुखनंदन राठौर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात पुतले को खड़ा कर इलेक्ट्रोनिक सामान की टेस्टिंग चल रही थी। इसी दौरान पुतले में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचते तक पूरा पुतला जल चुका था।
बता दें कि रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी का दशहरा उत्सव काफी विख्यात है। यहां राजधानी के अलवा दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। दशहरा मैदान के समीप ही रेलवे ट्रेक है। पिछले वर्ष तो यहां रावण दहन और आकाशीय आतिशबाजी का नजारा देखने यात्रियों ने ट्रेन को चैन पुलिंग कर रोक दिया था। यहां के दशहरा उत्सव में आतिशबाजी आकर्षण का केन्द्र रहती है।
घटना के बाद दशहरा उत्सव के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की आतिशबाजी आकर्षण का केन्द्र होगी। दर्शकों को करीब आधे घंटे तक आकाशीय आतिशबाजी देखने को मिलेगी। लंदन के हवाई झूले की आतिशबाजी आकर्षण का केन्द्र होगी।