आप के 12 उम्मीदवारों ने रैली निकाल कर भरा नामांकन

रायपुर । आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कोमल समेत 12 उम्मीदवारों ने रैली निकाल कर नामांकन भरा। नामांकन दाखिल करने के बाद पार्टी से सीएम पद के उम्मीदवार कोमल ने कहा कि देश में पारदर्शिता और ईमानदार राजनीति के प्रणेता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प को पूरा करने प्रदेश की जनता इस बार झाड़ू चला कर आप उम्मीदवारों को विधानसभा भेजेगी। पार्टी प्रवक्ता रवि मानव ने बताया कि आज हमारी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कोमल हुपेंडी समेत सभी 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
कांकेर जिला मुख्यालय पर कांकेर विधानसभा से प्रत्याशी विशाल ध्रुवा, भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी और अंतागढ़ विधानसभा से संतराम सलाम, दंतेवाड़ा से बल्लूराम भवानी, बीजापुर से त्रिपत यालम, कोंटा से रामदेव बघेल ने दलबल के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। राजऩांदगांव जिले के प्रत्याशी मोहला मानपुर से अर्जुन मंडावी, खुज्जी से रमेश यादव, डोंगरगांव से चंद्रमणि वर्मा, डोंगरगढ़ से यीशु चांदने, राजऩांदगांव से वरुण तिवारी एवं खैरागढ़ से मनोज गुप्ता ने जिला मुख्यालय में अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया।