अरविंद केजरीवाल के ईमानदार नेतृत्व से प्रभावित होकर किया पार्टी में प्रवेश

रायपुर,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष व आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रमल कोर्राम विगत पन्द्रह वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे लेकिन आज आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोमल हुपेण्डी के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रमल कोर्राम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज सिद्धान्तों से भटक चुकी है। वंशवाद की राजनीति हावी है। कार्यकर्ताओं की भाजपा में कोई पूछ परख नहीं है। वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली में ईमानदारी से सरकार चला रही है। छत्तीसगढ़ का आम आदमी आज व्यवस्था परिवर्तन के लिए संकल्पित है। योग्य,शिक्षित और युवा नेता को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश का नेतृत्व दिया है, इसलिए पूरा प्रदेश कोमल हुपेण्डी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है। राकेश बघेल ने कहा कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास टूट चुका है, इस बार पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रति सकारात्मक माहौल बन चुका है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मेहर सिंह वट्टी, अन्तागढ़ विधायक प्रत्याशी सन्तराम सलाम, ऋषिकेश मजूमदार, संगठन मंत्री शशि उइके, हरेश चक्रधारी, प्रदीप मण्डल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।