रायपुर छत्तीसगढ़ यूरोलाजी सोसाइटी की ओर से 25, 26 और 27 अक्टूबर को बेस्ट जो यूरोलाजी का 25 वां वार्षिक सम्मेलन रायपुर स्थित होटल व्हीडब्ल्यू केनयान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें पांच राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़) के करीब 400 मूत्रशल्य चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। इस वार्षिक सम्मेलन का उद्देश्य नए अनुसंधानों पर विचार-विमर्श करना और मूत्ररोग निदान संबंधी अनुभव और ज्ञान का आदान-प्रदान करना है। जिससे प्राप्त हुए अनुभव और ज्ञान का उपयोग मूत्ररोग से पीडि़त मरीजों के उपचार में किया जा सके और मरीजों को इसका लाभ मिले। मूत्ररोग से संबंधित बीमारियां जैसे प्रोस्टेट, पथरी. पेशाब नली की सिकुडऩा, मूत्र कैंसर, पेशाब में खून आना आदि का उपचार किया जाता है। इसके अलावा पुरुष नपुंसकता और नि:संतान की जांच और उपचार होता है। शिविर में मूत्र रोग से संबंधित विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में शामिल होने वाले इच्छुक मरीजों के संपर्क के लिए टेलीफोन नंबर जारी किया गया है, जिसमें इच्छुक मरीज अपना पूर्व पंजीयन 0771-2234899, 7970049281 पर करा सकते हैं।