रायपुर । उत्कल विकास मंच के अध्यक्ष दानीराम नायक ने प्रेस समाचार के माध्यम से बताया कि उत्कल समाज के जुझारू संघर्शषील समाज को नई दिषा देने वाले अधिवक्ता व जोगी कांगे्रस के प्रदेष प्रवक्ता भगवानू नायक को राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व जनता कांगे्रेस छत्तीसगढ के अध्यक्ष संस्थापक अजीत जोगी ने अपनी पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया, जिससे उत्कल समाज में हर्श व्याप्त है । इसी कडी में आज दक्षिण विधानसभा के आदर्ष नगर में उत्कल समाज के द्वारा भगवानू नायक का फूल माला से लादकर जोरदार स्वागत किया गया एवं झुग्गी बस्ती मंे मिठाई वितरण किया गया । इस दौरान झुग्गीवासियों को संबंोधित करते हुये भगवानू नायक ने कहा कि जोगी जी ने हमेषा दबे, कुचले, पिछडे गरीब मजदूर लोगों के स्वाभिमान को जगाया है, उनको आगे बढाने का काम किया है । जोगी ने मुझे अपनी पार्टी में सम्मान देकर सिर्फ मेरा ही नहीं वरन उत्कल समाज का भी सम्मान किया है । इस दौरान
सामाजिक बंधुओं को संबांेधित करते हुये दानीराम नायक ने कहा राजनैतिक जागरूकता और राजनैतिक दलों में उचित भागीदारी के बिना समाज का विकास संभव नहीं है । जोगी ने भगवानू नायक जी को उचित प्रतिनिधित्व देकर समाज का सम्मान किया है । महामंत्री गोपाल बाघ ने कहा भगवानू नायक न सिर्फ उत्कल समाज बल्कि छत्तीसगढ के उभरते हुये नेता है जो सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक सभी क्षेत्रों में समाज को आगे बढाने के लिये काम कर रहे है हम सभी सामाजिक बंधुओं श्री नायक के उज्जवल भविश्य की कामना करते है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दानीराम नायक, गोपाल बाघ, जयजगत, इंदिरा बघेल, लता तांडी, गुलाब दीप, संजू बाघ, नभो नायक, दूर्योधन तांडी, विनोद तांडी, सोनल जगत, बालमती विभार, षोभामणी जगत, हेमा तांडी, अगल नाग, विमला विभार, आषा महानंद, बिमला बाघ सहित बडी संख्या में उत्कल समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित थे ।