मंत्री श्री भगत शामिल हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में पच्चीस हजार रूपए देने की घोषणा

रायपुर : संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत आज चंगोरा भाठा रायपुर के बाजार चौक में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री भगत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री भगत ने कार्यक्रम में 25 हजार रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रायपुर में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी चल रही है, साथ ही फिल्म निर्माण के लिए उसकी सहायक संस्थाओं जैसे- गायन-वादन, अभिनय, नृत्य आदि के प्रशिक्षण के लिए खुलंेगे। इससे छत्तीसगढ़ के कलाकारों को नया मुकाम मिलेगा और देश-विदेश में नाम होगा। कार्यक्रम में बालोद जिले के सिर्री, राजनांदगांव आदि स्थानों से आए नाचा कलाकरों ने श्री भगत का सम्मान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पैरी के धार लोक कला मंच चंगोरा भाठा के द्वारा किया गया।