चंदेल मर्डर: 100 से पूछताछ, कोई सुराग नहीं

ग्रेटर नोएडा
गुड़गांव की निजी कंपनी में रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल की हत्या मामले में अब तक 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। कई जगह सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की गई, लेकिन मंगलवार तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। जांच टीम ने अब गौरव के करीबियों की लिस्ट तैयार करने में जुटी है। उनकी कंपनी के कर्मचारियों के साथ ही रिश्तेदारों से भी पूछताछ होगी।

एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि हर पहलू की जांच चल रही है, जिससे कोई सुराग मिल सके। अब गौरव के नजदीकी लोगों से भी पूछताछ की तैयारी है। इसमें उनकी कंपनी के कर्मचारी से लेकर तमाम उन लोगों से पूछताछ होगी जो कुछ दिनों से उनके टच में थे। घटनास्थल के आसपास रहने वालों और कुछ बदमाशों से अब तक पूछताछ की गई है। करीब 100 लोगों से हुई पूछताछ में अभी ठोस सुराग हाथ नहीं लगे हैं। बताया जाता है कि कई गैंग के बदमाशों से भी पुलिस ने इस केस में मदद मांगी है।

गुड़गांव की निजी कंपनी में रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल की 6 जनवरी की रात ऑफिस से गौड़ सिटी स्थित घर लौटते समय हत्या हुई थी। वारदात के बाद से उनकी कीया सेल्टॉस कार, 2 मोबाइल और पर्स गायब है।

Source: National