वॉर्नर ने 117 मैचों 115 पारियों में पांच हजारी बनने का रेकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं जोंस ने 131 मैचों की 128 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे। वहीं मैथ्यू हेडन को यहां तक पहुंचने में 137 मैचों की 133 पारियां लगी थीं। रिकी पॉन्टिंग ने 137 मैचों की 137 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे।
देखें स्कोरकार्ड-
वॉर्नर ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका मार अपने पांच हजार रन पूरे किए। इस मामले में सबसे आगे दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 104 मैचों की 101 पारियों में पांच हजार रन बनाए हैं।
विराट कोहली इस मामले में विवियन रिचर्ड्स का साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 120 मैचों की 114 पारियों में पांच हजार रन बनाए हैं। हालांकि रिचर्ड्स ने 126 मैच में यह मुकाम हासिल किया था। इंग्लैंड के जो रूट ने 116 और ब्रायन लारा व शिखर धवन ने 118 पारियों में यह वनडे इंटरनैशनल में 5000 रन पूरे किए थे।
Source: Sports