हालांकि, मेकर्स अभी भी फिल्म जुड़े फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं। मंगलवार को दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया जिसमें टीम के मेंबर्स ने बताया कि ‘छपाक’ का म्यूजिक कैसे तैयार हुआ।
विडियो शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने लिखा, ‘छपाक का म्यूजिक। वर्ड बाई वर्ड… नोट बाई नोट… गानों के जरिए मालती के साहस की असाधारण कहानी।’ विडियो में फिल्म के तीनों गानों के बारे में बताया गया है।
टाइटल ट्रैक को लेकर डायरेक्टर कहती हैं, ‘फिल्म का सब्जेक्ट, स्क्रीनप्ले ऐसा है कि इसमें हम ज्यादा गानों को नहीं रख सकते थे। हम यह ढूंढने की कोशिश कर रहे थे कि छपाक की आवाज कौन होगा, सवाईवर या नैरेटर। फिल्म का छपाक भी ऐसे ही पड़ा कि हमें टाइटल ट्रैक में इसे इस्तेमाल करना था। मुझे पता था कि जब भी अटैक को दिखाना होगा, उसकी बात करनी होगी, पीड़िता की बात करनी होगी तो यह गाना प्ले होगा। मेरे हिसाब से यह गाना पाथब्रेकिंग है।’
वहीं, मेघना गुलजार के पिता और मशहूर गीतकार गुलजार ने बताया कि फिल्म राजी जैसा चैलेंज ही यहां भी था। मैं काफी सोचता रहा कि छपाक शब्द को गाने में कैसे इस्तेमाल किया जाए।
वहीं, दूसरे गाने नोकझोंक के बारे में बात करते हुए मेघना ने बताया कि हमने गाना तो बना लिया लेकिन यह समझ नहीं आ रहा था कि इसे यूज कैसे करें। वह चाहती थीं कि गाना सिद्धार्थ महादेवन गाएं और इस गाने में भी शंकर महादेवन की झलक देखने को मिलती है। मेघना ने कहा कि छपाक जैसी फिल्म में यह गाना अप्रत्याशित है।
फिल्म के तीसरे गाने ‘खुलने दो’ पर मेघना ने कहा कि यह गाना तब तैयार हुआ, जब फिल्म की एडिटिंग पूरी हो गई। उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म के म्यूजिक को हमने पूरी तरह से सच्चा रखने की कोशिश की है।
Source: Entertainment