इसकी शुरुआत उन्होंने हॉर्स राइडिंग यानी घुड़सवारी से की है और इसी एक एक झलक उन्होंने फैन्स के साथ भी शेयर की है। विकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने घोड़े को कुछ खिलाते हुए दिख रहे हैं और वह जबरदस्त हैंडसम भी दिख रहे हैं। दरअसल विकी अपनी इस फिल्म के लिए घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
सिल्वर स्क्रीन पर उनकी आखिरी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ थी, जिसमें उन्होंने अपनी मेजर की भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट ऐक्टर के नैशनल अवॉर्ड तक से सम्मानित किया जा चुका है। अब उनके फैन्स उनकी अगली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
बता दें कि ‘तख्त’ में विकी के अलावा जान्हवी कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में रणवीर शाहजहां के सबसे बड़े बेटे दारा शिकोह की भूमिका में दिखेंगे, जबकि विकी ऑरंगजेब का किरदार निभाते नजर आएंगे। करण की इस फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।
Source: Entertainment