वॉर्नर को उनकी नाबाद 128 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। फिंच ने भी नाबाद 110 रन बनाए। पुरस्कर मिलने के बाद वॉर्नर ने कहा, ‘मेरे अंदर शुरू से ही रनों की भूख है। हमारे गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर भारत को 255 रनों पर रोक बड़ा काम किया। हम सिर्फ पावरप्ले को बचाना चाहते थे।’
पढ़ें-
उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की और अंत अच्छा करने में सफल रहे। हमारी कोशिश स्ट्राइक रोटेट करने और बीच में मौका मिलने पर बाउंड्री लगाने की थी। हम जानते थे कि अगर हम आखिर तक टिके रहे तो मैच जीत जाएंगे।’
पढ़ें-
ऐसा रहा मैच का रोमांच
मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। शिखर धवन (74) और लोकेश राहुल (47) को छोड़कर भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 49.1 ओवरों में 255 रनों पर ढेर हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर (नाबाद 128) और आरोन फिंच (नाबाद 110) की बेहतरीन साझेदारी से यह आसान सा लक्ष्य 37.4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।
Source: Sports