जानें, कब रिलीज होगी सलमान खान की 'किक 2'

के फैन्स उनकी ऐने वाली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को लेकर उत्साहित हैं जो इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। हाल में सलमान ने अपनी एक और फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की भी घोषणा की थी जो 2021 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान अपनी सुपरहिट फिल्म ‘किक’ के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं।

” को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं। वह ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के भी प्रड्यूसर हैं। हाल में मीडिया से बात करते हुए साजिद ने अपनी आने वाली फिल्मों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘सलमान और मैं लगभग 6 साल बाद साथ काम कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे ‘जुड़वा’ वाले दिन वापस आ गए हों। मैंने ‘किक’ के सीक्वल से पहले ही ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को लिखना शुरू कर दिया था। यह बिल्कुल अलग तरह की फिल्म होगी और ऑडियंस को इसमें सलमान का अवतार जरूर पसंद आएगा।’

इसके बाद साजिद ने ‘किक 2’ के बारे में भी चर्चा की। इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में उन्होंने कहा, ‘सलमान और साजिद दोनों ही किक का सीक्वल लाना जाते हैं। हमने इसकी स्क्रिप्ट लिख ली है जिसमें डेविल के कैरक्टर को जस्टीफाई किया गया है। स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार है और इस साल के अंत तक इसका स्क्रीनप्ले पूरा कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि ‘किक 2′ 2021 में दिसंबर के महीने में रिलीज होगी।’

Source: Entertainment