…तो सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म का नाम 'आज कल' नहीं होगा!

मशहूर फिल्ममेकर इम्तियाज अली अपनी अगली फिल्म को लेकर बिल्कुल तैयार हैं, जिसमें बॉलिवुड की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में लीज ऐक्टर के रूप में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर जो अपडेट सामने आई है, उसे लेकर फैन्स उत्साहित हो सकते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि मेकर्स दो दिनों के भीतर फिल्म के टाइटल की घोषणा कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, मेकर्स इसी वीक फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च करने जा रहे हैं।

बता दें कि इस फिल्म का टाइटल अस्थाई तौर पर फिलहाल ‘आज कल’ रखा गया था। इस फिल्म को सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल बताया जा रहा है।

फिल्म में सारा और कार्तिक पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। उनकी जोड़ी स्क्रीन पर छाने से पहले ही पॉप्युलर हो चुकी है। सेट पर दोनों के एक-दूसरे के इश्क में भी पड़ने की खबरें आईं, हालांकि अब दोनों अलग भी हो चुके हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां कार्तिक के हाथ में ‘दोस्ताना 2’, ‘भल भुलैया 2’ जैसी कई फिल्में हैं वहीं सारा के हाथ में डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक है, जिसमें वह वरुण धवन के साथ इश्क लड़ाती दिखेंगी।

Source: Entertainment