रायपुर,विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुस्तैद पुलिस की नजरों के आगे सेंधमारी में माहिर चोर घुटने टेकने को मजबूर है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार की शाम कंट्रोल रुम में 02 वर्ष में रायपुर सहित अन्य सरहदी जिलों व राज्यों में घुम-घुम कर चोरी करने वाले शातिर महिला को गिरफ्तार कर कई मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि नकबजन कन्हैया साहू की पत्नि चमेली साहू गिरफ्तार को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से सोने के 63.100 ग्राम अलग-अलग किस्म के जेवरात सहित एक लाख अस्सी हजार रूपये के सामान बरामद
किए हैं। आरोपिया चमेली साहू शातिर नकबजन कन्हैया साहू उर्फ कानू की पत्नि है। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने 08 अक्टूबर को शातिर नकबजन कन्हैया साहू एवं उसके साथियों से 1038.4 ग्राम सोने के भिन्न-भिन्न किस्म के जेवरात बरामद करते हुए पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पिछले दिनों आरोपी कन्हैया साहू अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले एक वर्ष में रायपुर सहित अन्य सरहदी जिलों व राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। आरोपी कन्हैया साहू पेशे से शातिर नकबजन जो पूर्व में चोरी के 18 मामले दर्ज है। पति की तरह ही आरोपी महिला चमेली साहू ने चोरी की सोने की जेवरात को मण्णपुरम गोल्ड लोन संतोषी नगर में गिरवी रखने आई थी। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर महिला को गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में धारा 41(1$4) जा.फौ./379, 411, 457, 380 के तहत् कार्यवाही की गई । पंजीबद्ध कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था।