रायपुर , शहर में पुलिस की तगड़ी गस्त लगने के बाद भी सेंधमारी में माहिर चोर वारदात को अंजाम देकर निकल ले रहे हैं। टिकरापारा के दावड़ा कालोनी में बुधवार-गुरुवार की दरम्यिानी रात एक बजे से सुबह 7 बजे के बीच चोरों ने सूने मकान का सिकटनी तोड़कर कमरे में प्रवेश कर गया। चोरों ने कमरे के अंदर अलमारी में रखे 5 तोले सोने की चैन, सेमसंग मोबाइल पार कर दिया। प्रार्थी डॉक्टर प्रशांत जायसवाल पिता डॉ आरादी जायसवाल उम्र 28 साल जो संजीवनी कैंसर अस्पताल के सामने दावड़ा कालोनी में आरके पाटले के मकान में किराए पर रहता है। टिकरापारा पुलिस को डॉक्टर प्रशांत ने बताया कि अस्पताल में नाइट शिफ्ट होने पर बुधवार की रात घर में खाना खाने के बाद लगभग 12.30 बजे डियूटी पर चला गया। सुबह 7 बजे लौटने के बाद देखा तो दरवाजा खुला और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। लगभग एक लाख रुपए के गहने व अलमारी से सामान गायब थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380 तहत मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल शुरु कर दी है।