रायपुर-समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में दिव्यांगजन राज्य सलाहकार बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के दिव्यांगजनों के हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-मंथन हुआ। श्रीमती रमशीला साहू ने दिव्यांगजनों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के सभी प्रावधानों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव श्री आर. प्रसन्ना और संचालक श्री संजय अलंग और स्कूल शिक्षा, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, सामान्य प्रशासन, श्रम, तकनीकी शिक्षा, नगरीय प्रशासन, पंचायत और ग्रामीण विकास, वाणिज्य और उद्योग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आदि विभागों सहित नया रायपुर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए।