रायपुर रिटर्निंग ऑफिसर ग्रामीण रजत बंसल ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए हैं, उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा है कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों का सतत भ्रमण करें। उन्होंने मतदान केंद्रों को थीम आधारित साज सज्जा के साथ जन उपयोगी संदेशों के जरिए आकर्षक स्वरूप प्रदान करने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी शीतल बंसल व कार्यपालन अभियंता राजेश शर्मा उपस्थित थे। बंसल ने सभी सेक्टर अधिकारियों और निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों को पूर्ण अनुशासन के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए कहा है। उन्होंने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाने की बात कही।