मोर रायपुर-मोर वोट तहत जागरूकता अभियान में शामिल हुए वोटर्स

रायपुर,वी.आई.पी. रोड स्थित गौरव गार्डन में रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया गया। इस दौरान रिटर्निंग आफिसर रायपुर (ग्रामीण) व नगर निगम कमिश्नर रजत बंसल और रायपुर ग्रामीण विधानसभा के सहायक निर्वाचन अधिकारी शीतल बंसल ने इसका अवलोकन किया। इसके अंतर्गत ‘द लोकल कम्यूनिटी बाजार’ में “मोर रायपुर मोर वोट“ अभियान में शहर के नागरिकों को मतदान के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया गया। रंगोली बनाकर और हस्ताक्षर अभियान के जरिए भी लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की गई। इस आयोजन में रायपुर शहर के सैकड़ों नागरिक पहुँचे थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मतदान करने की शपथ ली। “मोर रायपुर-मोर वोट“ नामक इस दो दिवसीय आयोजन के तहत बताया गया कि प्रत्येक वोट लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है और वोट करना हमारा मौलिक अधिकार है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतदान की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इस आयोजन में मूक बधिर के लिए कार्य कर रही संस्था सामथ्र्य और अमैया ने भी अपनी सेवाएं दी।