बारुदी सुरंग में चार जवान शहीद दो घायल

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज बारुदी सुरंग के विस्फोट के चलते चार जवान शहीद दो अन्य लोग घायल हो गये।
बस्तर रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि बीजापुर जिले के मुर्तुडा और टीमापुर के बीच बारुदी सूरंग में विस्फोट होने से चार जवान शहीद दो अन्य लोग घायल हो गये। आवापल्ली सीआरपीएफ कैंप के 168 बटालियन के जवान तब इस हादसे के शिकार हो गये जब वह सर्चिंग के लिए निकले थे। घायल जवानों में एक प्रधान आरक्षक व एएसआई शामिल है।