रायपुर आरोज्ञम हेल्थ सर्विस ने बिना पानी उल्टी, सफाई और नहाने की नई तकनीक निकाली है। संस्था के समन्वयक निलेश सेन ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि बूढ़े, विकलांग, विभिन्न दुर्घटनाओं में पीडि़त, सेना के जवानों और अस्पतालों में देखा जाता है कि बिस्तर पर पड़े होने के दौरान उनके शरीर में कई रोग लग जाते हैं। उस समय शरीर को साफ रखने के लिए हाइजिनिक दवाइयों और साफ-सफाई के लिए कई रासायनों का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे वे नहलाने में पानी का उपयोग मना रहता है। ऐसे अवसर पर समस्या के निदान के लिए आरोग्यम हेल्थ वाटरलेस शैम्पू और वाटरलेस लिक्विड (नहाने के लिए) नई तकनीक का उपयोग करते हुए एक नए फामूर्ले के साथ बाजार में प्रोडक्ट लॉच किया है, जिससे नहाने और पानी की समस्या से मुक्ति मिलेगी। वहीं मरीजों के उल्टी किए जाने पर दुर्गन्ध और उसे उठाने, फेंकने, धोने की समस्या के लिए मैजिक कैरी बैग ओमिट एक्जारमेंट बैग भी बाजार में उपलब्ध है। इससे इन समस्याओं से मुक्ति मिलेगी जिसमें बिना पानी के सफाई और नहाने की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि दवाई दुकानों में उनका प्रोडक्ट सहजता से शीघ्र उपलब्ध होगा। एम्स आदि बड़े अस्पतालों में इसकी पूर्ति की गई है, वहीं इस सविधा का लाभ मिल रहा है।