रायपुर,भाजपा की बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चुनावी तैयारियों के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और रणनीति बनाई। वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 64 कुशालपुर के कार्यकर्ताओं की बैठक पार्षद रमेश ठाकुर के निवास पर, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 65 अश्वनी नगर की बैठक देवांगन भवन, पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 66 की बैठक सुनील शर्मा के निवास, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 61 पुरानी बस्ती की बैठक जानकी कुंज दंतेश्वरी चौक, पुरानी बस्ती में महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 62 की बैठक अग्रसेन भवन पुरानी बस्ती में ली।
कार्यकर्ताओं से बृजमोहन ने कहा कि अब घड़ी परीक्षा की है। हमें जनता के पास अपने कामों का ब्यौरा लेकर जाना है, और उन्हें याद दिलाना है कि आपकी भावनाओं के अनुरूप ही हमने काम करके दिखाया है। इस दौरान आरडीए उपाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष योगी अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल, रश्मि शर्मा,प्रदेश भाजयुमों महामंत्री संजू नारायण सिंह, जोन अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर, प्रशांत सिंह ठाकुर, महिला मोर्चा महामंत्री सुभद्रा तंबोली, पार्षद यादराम साहू, अनुराग पांडेय, अनुराग अग्रवाल आदि उपस्थित थे।