नया रायपुर में 27 करोड़ की लागत से बन रहा आदिवासी संग्रहालय तथा आदिम जाति अनुसंधान केन्द्र

रायपुर –नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में 27 करोड़ 27 लाख रूपए की लागत राशि से आदिवासी संग्रहालय तथा आदिम जाति अनुसंधान केन्द्र का निर्माण तीव्र गति से जारी है। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज यहां बताया कि इसके निर्माण में अब तब 13 करोड़ 25 लाख रूपए की राशि व्यय हो चुकी है। यह संग्रहालय और अनुसंधान केन्द्र जनजातीय संस्कृति के संरक्षण तथा संवर्धन में बहुत उपयोगी होगा।
नया रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में बनाए जा रहे आदिवासी संग्रहालय तथा आदिम जाति अनुसंधान केन्द्र के अंतर्गत संग्रहालय, प्रशिक्षण केन्द्र और अनुसंधान केन्द्र आदि भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें निर्माणाधीन प्रशिक्षण केन्द्र के भूतल, प्रथम तल तथा द्वितीय तल का स्ट्रक्चरल कार्य पूर्ण हो गया है और इनके फिनिशिंग का कार्य तीव्र गति से जारी है। इसी तरह निमार्णाधीन संग्रहालय के भूतल, प्रथम तथा द्वितीय तल का स्ट्रक्चरल कार्य पूर्ण हो गया है। इनका भी फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है। इसमें 800 मीटर लंबाई के बाऊंड्रीवॉल निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अलावा 225 मीटर लंबाई के बाऊंड्रीवॉल के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।