हमने अंत तक उम्मीद बनाए रखना सीखा है: ठाकुर

वेलिंग्टनभारत ने एक बार फिर सुपर ओवर में न्यू जीलैंड को हरा दिया। वेलिंग्टन में हुए सीरीज के चौथे टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में भारत की जीत में की अहम भूमिका रही। ठाकुर ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यू जीलैंड को सात रन बनाने से रोका। 20वें ओवर में न्यू जीलैंड को दो सेट बल्लेबाजों के रहने के बाद भी उसे जरूरी सात रन नहीं बनाने दिए। ठाकुर को इसी कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आखिरी ओवर में न्यू जीलैंड को जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी लेकिन टीम सिर्फ 6 रन ही बना पाई। शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में कीवी टीम ने चार विकेट गंवाए और जीता हुआ मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में उसने 13 रन बनाए और भारत ने इसे पार कर मैच जीत लिया।

देखें स्कोरकार्ड-

इससे पहले सीरीज के तीसरे मैच में भी भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। ठाकुर ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैच से सीखा था कि उम्मीद नहीं खोनी चाहिए और यही चौथे मैच में किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद ठाकुर ने कहा, ‘मुझे अच्छा लग रहा है। हम इसी तरह के रोचक मुकाबलों के लिए खेलते हैं। पिछले दो मैचों में हम इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते थे। पिछले मैच से हमने सीखा था कि उम्मीद कभी नहीं खोनी चाहिए। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विकेट मिलने से काफी फायदा हुआ क्योंकि इससे वो नर्वस हो गए।’

ठाकुर ने अहम समय पर बल्ले से भी योगदान दिया और 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए। इस पर ठाकुर ने कहा, ‘मैंने बल्ले से अच्छा योगदान दिया जिससे टीम को मदद मिली, लेकिन मुझे और खेलना चाहिए था। उम्मीद है कि अगले मैच में ऐसा कर सकूं।’

टाई मैचों में न्यू जीलैंड का रेकॉर्ड

पहली बार बोल आउट में हारा
न्यू जीलैंड की टीम का पहला टी20 इंटरनैशनल टाई मैच 2006 में हुआ था। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला टी20 इंटरनैशनल टाई मैच था। वेस्ट इंडीज और न्यू जीलैंड का मैच 126 के स्कोर पर टाई रहा। ऑकलैंड में हुए इस मैच में कीवी टीम बोल आउट में 3-0 से जीती।

इंटरनैशनल क्रिकेट में सुपर ओवर में कीवी टीम का रेकॉर्ड

बनाम कब स्कोर सुपर ओवर स्कोर मैदान नतीजा
इंग्लैंड 2019 न्यू जीलैंड (241/8, 50 ओवर), इंग्लैंड (241 ऑल आउट) इंग्लैंड (15/1), न्यू जीलैंड (15/1) बाउंड्री के दम इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड हार
वेस्ट इंडीज 2008 न्यू जीलैंड (155/7), वेस्ट इंडीज (155/8) वेस्ट इंडीज (25/1), न्यू जीलैंड (15/2) ऑकलैंड हार
ऑस्ट्रेलिया 2008 न्यू जीलैंड (214/6), ऑस्ट्रेलिया (214/4) न्यू जीलैंड (9/0), ऑस्ट्रेलिया (6/1) क्राइस्टचर्च जीत
श्रीलंका 2012 न्यू जीलैंड (174/7), श्रीलंका (174/6) श्रीलंका (13/1), न्यू जीलैंड (7/1) पल्लेकल हार
वेस्ट इंडीज 2012 वेस्ट इंडीज 139 (19.3 ओवर), न्यू जीलैंड (139/7, 20 ओवर) वेस्ट इंडीज (19/0), न्यू जीलैंड (17/0) पल्लेकल हार
इंग्लैंड 2019 न्यू जीलैंड 146/5 (11 ओवर), इंग्लैंड 146/7 (11 ओवर) इंग्लैंड (17/0), न्यू जीलैंड (8/1) ऑकलैंड हार
भारत 2020 भारत (179/5), न्यू जीलैंड (179/6) न्यू जीलैंड (17/0), भारत (20/0) हैमिल्टन हार
भारत 2020 भारत 165/8, न्यू जीलैंड (165/7) न्यू जीलैंड (13/1), भारत (16/1) वेलिंग्टन हार

Source: Sports