दो दिन पहले तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाबाश मिथू’ का फर्स्ट लुक डाला था। यह फिल्म क्रिकेट कप्तान मिताली राज पर बन रही है। हाल ही में और झूलन गोस्वामी कोलकाता के ईडन गार्डन में बात करती दिखाई दी थीं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के रोल में दिखाई देंगी।
क्रिकेटर के रूप में जंचेंगी अनुष्का
बता दें कि काफी समय से यह चर्चा है कि झूलन गोस्वामी पर एक बायॉपिक बन रही हैं इसमें अनुष्का लीड रोल निभाएंगी। अनुष्का के पति विराट कोहली खुद क्रिकेटर हैं, ऐसे में उन्हें इस रोल में देखना इंट्रेस्टिंग होगा।
ये हो सकता है टाइटल
खबरों की मानें तो अनुष्का ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रॉडक्शन असोसिएशन में ‘चकदाह एक्सप्रेस’ टाइटल भी रजिस्टर किया है। रिपोर्ट्स हैं कि अनुष्का अपनी फिल्म के लिए जल्द ही फॉर्मल अनाउंसमेंट कर सकती हैं।
महिला क्रिकेटर्स पर दो फिल्में
अब अगर देखा जाए तो तापसी की फिल्म को मिलाकर महिलाओं पर दो बायॉपिक्स बन रही हैं। उम्मीद है कि इनमें क्लैश नहीं होगा या मेकर्स इन्हें गलत वक्त पर रिलीज करने का फैसला नहीं लेंगे।
Source: Entertainment