ग्रैमी अवॉर्ड्स में वॉरड्रोब मालफंक्शन से बचने के लिए प्रियंका ने अपनाई थी यह ट्रिक

हाल ही हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स में प्रियंका चोपड़ा जोनस की ड्रेस की भले की काफी आलोचना की गई हो, लेकिन वह काफी स्टनिंग लग रही थीं। अल्ट्रा-डीपनेक वाले राल्फ ऐंड रसो गाउन को प्रियंका ने जिस अदब और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया, वह देखने लायक था। हालांकि उस वक्त लोगों के मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इतने ज्यादा लो कट वाली ड्रेस के साथ प्रियंका ने खुद को वॉरड्रोब मालफंक्शन से कैसे बचाया? कैसे वह इतने कॉन्फिडेंस के साथ ग्रैमी में शाइन कर रही थीं?

इस फ्रैब्रिक ने बचाया प्रियंका चोपड़ा को
प्रियंका ने अपने इस चर्चित गाउन को लेकर बात की और बताया कि कैसे वह वॉरड्रोब मालफंक्शन का शिकार होने से बचीं। यूएस वीकली से बातचीत में प्रियंका ने बताया यह सब एक फैब्रिक की वजह से हो पाया जो पारदर्शी थी और देखने में बिल्कुल स्किन जैसा था। उन्होंने कहा, ‘राल्फ ऐंड रसो जब भी मेरे लिए कूट्योर या फिर कस्टम आउटफिट बनाते हैं तो वे उन्हें हमेशा ही मेरी बॉडी से एकदम फिट करके बनाते हैं और ये वॉरड्रोब मालफंक्शन जैसी चीजें ध्यान में रखते हैं। लोगों को लगता होगा कि ऐसी ड्रेस को कैरी करना काफी मुश्किल है। लेकिन राल्फ ऐंड रसो ने मेरी स्किन टोन से मेल खाती हुई एक रेशमी पतली जाली जैसी चीज से ड्रेस को ऐसा फिट कर दिया कि वह इधर से उधर नहीं हुई।’

‘आपको (लोगों को) यह तस्वीरों में भी नहीं दिखाई देगी। लेकिन अगर यह तरीका नहीं होता तो भी वॉरड्रोब मालफंक्शन के कोई चांस नहीं थे क्योंकि यह एक नेट की तरह था।’

‘कपड़ों को लेकर रिस्क? कभी नहीं’
प्रियंका ने आगे कहा कि वह एक अवॉर्ड शो के लिए कभी भी फैशन रिस्क नहीं लेंगी। यानी ऐसा आउटफिट नहीं पहनेंगी जिसकी वजह से उन्हें परेशान होना पड़े। प्रियंका ने यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी हर ड्रेस बॉडी से चिपकी रहे। वह बोलीं, ‘जब मैं कोई आउटफिट पहनने का फैसला करती हूं तो नर्वस नहीं होती क्योंकि जब मैं बाहर निकलती हूं तो काफी सिक्यॉर फील करती हूं। मैं तब तक बाहर ही नहीं निकलती जब तक कि मैं अपनी ड्रेस को लेकर सिक्यॉर न हो जाऊं।’

बता दें कि प्रियंका की ग्रैमी अवॉर्ड्स वाली ड्रेस पर खूब हल्ला मचा था। एक डिजाइनर तक ने उनके लुक और ड्रेसअप पर कॉमेंट कर दिया था, जिसके बाद ऐक्ट्रस सुचित्रा कृष्णमूर्ति प्रियंका के सपॉर्ट में उतरीं। हालांकि बाद में उस डिजाइनर ने अपना पक्ष रखा और कहा था कि हर कपड़े को पहनने की एक उम्र होती है।

वैसे प्रियंका तो प्रियंका हैं, उन्हें न तो ट्रोलर्स से फर्क पड़ता है और न ही वह आलोचना को नेगेटिव तरीके से लेती हैं। तभी तो चंद दिन पहले ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लोगों से अपील की थी कि जिंदगी एक अनमोल तोहफा है और लोग विनम्र व दयालु बनें।

Source: Entertainment