मुख्यमंत्री ने परिवार सहित कुरूदडीह पहुंचकर किया मतदान

रायपुर  : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड स्थित अपने गृह ग्राम कुरूदडीह में मतदान किया। उन्होंने कुरूदडीह प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 21 में मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल के साथ ही पुत्रियों श्रीमती स्मिता बघेल, श्रीमती दिव्या बघेल तथा सुश्री दीप्ति बघेल तथा पुत्र श्री चैतन्य बघेल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।