जी हां, डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने जैकी के जन्मदिन पर दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। इंस्टा पर उन्होंने जानकारी दी है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अब जैकी श्रॉफ भी काम करने जा रहे हैं। रोहित शेट्टी ने लिखा, आपको अगर लगता है कि आप मेरे कॉप ग्रुप के सभी सदस्यों के बारे में जान गए हैं तो मैं आपके सामने पेश कर रहा हूं…जैकी श्रॉफ को। जी हां, दोस्तों सरप्राइज अभी भी बाकी है।’
रोहित ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें जैकी श्रॉफ बिंदास स्टाइल में एक गाड़ी पर बैठे हैं। वहीं कुछ दूरी पर रोहित शेट्टी अपने स्टाइल में खड़े हैं। दोनों की यह तस्वीर बता रही है कि रोहित की आने वाली फिल्म में अभी कुछ और खुलासे होने वाले हैं।
‘बागी 3’ में बेटे के साथ दिखेंगे जैकी
बता दें कि जैकी श्रॉफ अपने बेटे टाइगर के साथ ‘बागी 3’ में भी दिखने वाले हैं। पहली बार पिता और बेटा एक साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फैंस को इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार है।
सूर्यवंशी में भी होंगे
उधर, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की बात करें तो उसमें इंडस्ट्री की टॉप जोड़ी अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कटरीना डॉक्टर की भूमिका में हैं। रोहित खुद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।
Source: Entertainment