वर्ल्ड नंबर-15 केनिन ने वर्ल्ड नंबर-32 मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया। यह मैच दो घंटे तीन मिनट तक चला। सोफिया पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में खेल रही थीं। वहीं यह उनका तीसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन था। 2018 में वह पहले और 2019 में वह दूसरे दौर में ही हार कर बाहर हो गई थीं। मुगुरुजा की कोशिश थी कि वह अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतें। वह 2016 में फ्रेंच ओपन और 2017 में विबंलडन जीत चुकी हैं। 2015 में वह विबंलडन के फाइनल में भी पहुंची थीं, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थीं।
स्पेनिश खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना पाने में सफल रही थीं, लेकिन खिताबी ट्रॉफी से महरूम रह गईं। मैच के बाद सोफिया ने कहा, ‘मैं मुगुरुजा को बधाई देती हूं। यह शानदार मैच रहा। उम्मीद है कि आगे आप और फाइनल खेलों। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आज मेरा सपना हकीकत में पूरा हुआ है। मैं काफी भावुक हूं। सपने सचे होते हैं, मेरा भी हुआ है। जिन्होंने मेरा समर्थन किया खासकर मेरे पिता की मैं शुक्रगुजार हूं।’
मुगुरुजा ने केनिन के दो ऐस के मुकाबले नौ ऐस लगाए। डबल फॉल्ट के रूप में मुगुरुजा ने सोफिया को चैम्पियनशिप प्वाइंट दिया। पूरे मैच में सोफिया ने एक भी डबल फॉल्ट नहीं लगाया जबकि स्पेनिश खिलाड़ी ने आठ डबल फॉल्ट लगाए। मैच के बाद मुगुरुजा ने कहा, ‘‘मैं काफी भावुक हूं। सोफिया तुम जिस तरह से खेलीं उसके कारण तुम ट्रोफी की हकदार थीं, तुम्हें बधाई। उम्मीद है कि तुम आगे और भी फाइनल खेलोगी। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया।’
Source: Sports