टीम ने किया खूब एंजॉय
अब आयुष्मान खुराना ने इस गाने की शूटिंग का BTS विडियो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि टीम शूटिंग करते वक्त कितना एंजॉय कर रही है। विडियो में आयुष्मान खुराना ने जितेंद्र के साथ ऑनस्क्रीन किस के बारे में भी बोला है। वह कहते हैं कि किस करने में प्रो हो गए हैं। फिल्म के लिए सब करना पड़ता है।
वाकई मिस न करने लायक
विडियो शेयर करते वक्त उन्होंने लिखा है, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान के सबसे पसंद किए जाने वाले डांस का बिहाइंड द सीन्स विडियो। आप इसे मिस नहीं करना चाहेंगे।’
गाने में दिखेगा लिप-लॉक
गाने में आप देखेंगे, जितेंद्र आयुष्मान खुराना से नजरें नहीं हटा पा रहे जबकि फिल्म में उनके पिता बने गजराज राव दोनों को दूर करने की पूरी कोशिश करते हैं। दोनों गाने में डांस करते दिख रहे हैं और आखिर में लिप-लॉक भी करते हैं।
फरवरी में हो रही रिलीज
‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ फिल्म सेम सेक्स रिलेशनशिप पर बनी कहानी है, इसे डायरेक्ट किया है हितेश केवल्य ने। फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हो रही है।
Source: Entertainment