ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें रोजगार बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को गति देने पर काफी जोर दिया गया है। पीएम ने कहा कि नए दशक के पहले बजट में विजन भी है, ऐक्शन भी। इसके लिए वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजट में कई नए रिफॉर्म्स का ऐलान किया गया है जो अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि यह बजट आय और निवेश, मांग और खपत को बढ़ाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘बजट में जिन नए रिफॉर्म्स का ऐलान किया है वे अर्थव्यवस्था को गति देने, देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने और इस दशक में अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करने और गति देने का काम करेंगे।’ उन्होंने कहा कि रोजगार के प्रमुख क्षेत्र होते हैं- एग्रीकल्चर, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्स्टाइल और टेक्नॉलजी। रोजगार बढ़ाने के लिए इन चारों पर इस बजट में काफी जोर दिया गया है।
पढ़ें:
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो, इसके साथ ही 16 पॉइंट ऐक्शन प्लान बनाया गया है जिससे गांवों में भी रोजगार बढ़ेंगे। बजट में कृषि क्षेत्र के लिए इंटिग्रेटेड अप्रोच अपनाया गया है जिससे हॉर्टिकल्चर, फिशरीज वगैरह बढ़ेगा। ब्लू इकॉनमी के तहत युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। पीएम ने कहा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इम्प्लॉयमेंट जनरेशन को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में हमने कई विशेष प्रयास किए हैं। नए स्मार्ट सिटीज, इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग, डेटा सेंटर पार्क्स, बायो टेक्नोलॉजी और क्वॉन्टम टेक्नॉलजी जैसे क्षेत्रों के लिए अनेक पॉलिसी इनिशिएटिव्स लिए गए हैं।
Source: National