रायपुर ,छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अंतिर दौर में पहुंच चुका है सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणा पत्र जारी करने जा रही हैं इस कड़ी में आम आदमी पार्टी भी 11 नवंबर को छत्तीसगढ़ की जनता के लिए लोक लुभावन घोषणा पत्र जारी करेगी 11 नवंबर को दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और प्रदेश प्रभारी गोपाल राय इस घोषणा पत्र को जारी करेंगे आपको बताते चले की इससे पहले छत्तीसगढ़ व सभी विधानसभाओं के लिए आम आदमी पार्टी ने 13 प्रमुख मुद्दों का शपथ पत्र जारी किया है जिसमें बिजली, पानी, स्वास्थ्य, स्वराज विधेयक, लोकायुक्त कानून, पेंशन, रोजगार, 2600सौ में प्रति क्विंटल धान खरीदी, पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय समेत अनेक मुद्दों पर फोक्स किया गया हैआम आदमी पार्टी पिछले 6 माह से घोषणा पत्र पर काम कर रही थी जिसमें विधायक जी जवाब दो 5 साल का हिसाब दो, मुख्यमंत्री जी जवाब दो 15 साल का हिसाब दो व घर-घर जाकर सभी कार्यकर्ताओं ने घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे थे जिसमें महिला, बुजुर्ग, युवा, व्यापारी, आदिवासी व किसानों ने सुझावी प्रक्रिया में हिस्सा लियापार्टी के मुख्य प्रवक्ता उचित शर्मा ने बताया की यह घोषणा पत्र हमने पूरी छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा के लोगों से राय सुमारी कर व सोशल मीडिया और आन लाईन सुझाव मंगाए गए थे जिसमें कई एनआरआई जो छत्तीसगढ़ के मूल रहवासी उन्होंने भी मेल के माध्यम से अपने सुझाव आम आदमी पार्टी को प्रेषित किए इन सभी सुझावों के आने के बाद ही पार्टी की छत्तीसगढ़ राज्य ईकाई की संकल्प पत्र समिति ने इस घोषणा पत्र बनाया है