रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त और स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी रजत बसंल ने नगर निगम की ओर से सभी राजधानीवासियों से आव्हान किया है कि वे दीपावली पर्व पर पटाखा फोड़ते समय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पूर्ण परिपालन करें। उन्होंने आव्हान किया कि दीपावली पर नालियों में कचरा न डाले और पटाखा नाली में न डाले। पटाखा फोडऩे के दौरान किसी भी हालत में बिजली के तारों के नीचे न फोड़े, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के बाद नगर निगम रायपुर की ओर से शहर में 8 और 9 नवंबर को 2 दिन विशेष अभियान चलाकर सफाई करवाई जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से राजधानी को प्रदूषण मुक्त बनाने के अभियान में और पर्यावरण संरक्षण के कार्य में सहभागी बनकर अपना नागरिक कर्तव्य निर्वहन करने का आव्हान नगर निगम रायपुर की ओर से किया है।